banner घड़ी का आविष्कार कब, कैसे और कहाँ? - Smart Study

घड़ी का आविष्कार कब, कैसे और कहाँ?

घड़ी का आविष्कार कब, कैसे और कहाँ?

घड़ी ने लंबा सफ़र तय किया है

 
जॉस बर्गी घड़ी का आविष्कार कब, कैसे और कहाँ?


घड़ी का इस्तेमाल हम रोज़ करते हैं, सांचोर जालौर से नरेश कुमार पँवार पूछते हैं कि घड़ी का आविष्कार किसने, कब और किस देश में किया?



घड़ी का आविष्कार कब, कैसे और कहाँ? , Smart Study, Smartstudy105

सूरज की छाया का उपयोग कर समय बताने वाली घड़ियाँ शायद हमने भारत में लंबे समय से देखी हैं. लगभग सवा दो हज़ार साल पहले प्राचीन यूनान यानी ग्रीस में पानी से चलने वाली अलार्म घड़ियाँ हुआ करती थीं जिममें पानी के गिरते स्तर के साथ तय समय बाद घंटी बज जाती थी. लेकिन आधुनिक घड़ी के आविष्कार का मामला कुछ पेचीदा है.

घड़ी का आविष्कार कब, कैसे और कहाँ? , Smart Study, Smartstudy105

घड़ी का आविष्कार कब, कैसे और कहाँ? , Smart Study, Smartstudy105


 घड़ी की मिनट वाली सुई का आविष्कार किया वर्ष 1577 में स्विट्ज़रलैंड के जॉस बर्गी ने अपने एक खगोलशास्त्री मित्र के लिए. उनसे पहले जर्मनी के न्यूरमबर्ग शहर में पीटर हेनलेन ने ऐसी घड़ी बना ली थी जिसे एक जगह से दूसरी जगह ले जाया सके. लेकिन जिस तरह हम आज हाथ में घड़ी पहनते हैं वैसी पहली घड़ी पहनने वाले आदमी थे जाने माने फ़्राँसीसी गणितज्ञ और दार्शनिक ब्लेज़ पास्कल. ये वही ब्लेज़ पास्कल हैं जिन्हें कैलकुलेटर का आविष्कारक भी माना जाता है. लगभग 1650 के आसपास लोग घड़ी जेब में रखकर घूमते थे, ब्लेज़ पास्कल ने एक रस्सी से इस घड़ी को हथेली में बाँध लिया ताकि वो काम करते समय घड़ी देख सकें, उनके कई साथियों ने उनका मज़ाक भी उड़ाया लेकिन आज हम सब हाथ में घड़ी पहनते हैं.

No comments

Powered by Blogger.